सर्प दंश से कबेला पंचायत समिति सदस्य की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सर्प दंश से कबेला पंचायत समिति सदस्य की मौत
परबत्ता कबेला पंचायत के क्षेत्र संख्या तीन के पंचायत समिति सदस्या पमपम देवी की सर्पदंश से मौत हो गई. मृतक के परिजन ने बताया कि रविवार को दोपहर घर के खिड़की के पास बैठी थी. अचानक विषैला जहरीला सर्प निकला और हाथ के अंगुली में काट लिया. जिसके बाद पमपम देवी चिल्लाने लगी. चिल्लाने के आवाज सुनकर परिजनों ने पमपम देवी को स्थानीय भगवती मंदिर में झाड़-फूंक के लिए ले गया. जहां झाड़-फूंक में पमपम देवी की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया. जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा सीएचसी पहुंचकर परिवार के लोगों को ढांढस दिया. बताया जाता है कि गंगा नदी में बाढ़ आने के बाद जीएनबांध से सटे गांव में अक्सर देखा जाता है कि सर्पदंश की घटना में बढ़ोतरी हो जाती है. लेकिन लोग जागरूकता के अभाव में अपना जान गवां देता है. जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सर्पदंश को लेकर एंटीवेनम मौजूद है. सीएचसी प्रभारी डॉ. कशिश राय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इस साल अस्पतालों को पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया है. सर्पदंश का इंजेक्शन अस्पताल में सालों भर उपलब्ध रहता है. समय से सर्पदंश के मरीज आए तो उनकी जान बचाई जा सकती है. लोग झाड़-फूंक के चक्कर में फंस जाते हैं. देर होने के कारण जान बचाने में दिक्कत होती है. लोगों को सर्पदंश के इलाज के प्रति जागरूक होना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है