दो वर्ष बाद ईलाके में मिला कालाजार का मरीज

दो वर्ष बाद ईलाके में मिला कालाजार का मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 11:56 PM

प्रतिनिधि, बेलदौर

प्रखंड क्षेत्र को कालाजार मुक्त हुए कुछ वर्ष ही बीते थे, लेकिन दो वर्ष बाद प्रखंड क्षेत्र में एक कालाजार मरीज की पहचान होने से संबंधित विभाग समेत प्रभावित टोले में हड़कंप है. कालाजार पीड़ित युवक पीएचसी में इलाजरत है. जानकारी के मुताबिक कैंजरी पंचायत के लालघाट मुसहरी निवासी बीजो सादा के 23 वर्षीय पुत्र ध्रुव कुमार करीब ढाई माह से कालाजार से ग्रसित है. इसका अंदेशा उसे भी नहीं था, लेकिन जब उक्त युवक को बुखार हुआ तो प्रदेश में ही उसने इलाज भी करवाया, वहीं जब उसकी हालत गंभीर होने लगी तो परिजनों के दबाव पर पीड़ित युवक घर चले आये, जब परिजनों ने समीपवर्ती जिले सहरसा में उसका इलाज करवाया तो पता चला कि उक्त युवक कालाजार बीमारी से ग्रसित है. चिकित्सक ने तत्काल बेहतर रूप से इलाज के लिए उनके परिजनों को गृह प्रखंड के पीएचसी में भर्ती करवाकर इलाज करवाने की सलाह दी. इस संबंध में वेक्टर जनित रोग पर्यवेक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में दो वर्षों के बाद कालाजार मरीज मिला. जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में चल रहा है. केटीएस राजेश कुमार के द्वारा मरीज का गहन पर्यवेक्षण कर उसे ओपीडी में दिखाने का सलाह दिया. वहीं ओपीडी के चिकित्सक के सुझाव पर जब उक्त युवक की जांच करायी गयी, तो कालाजार होने की पुष्टि हुई. चिकित्सक के निगरानी में उक्त मरीज पीएचसी में इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version