मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:06 PM

खगड़िया. शहर के जयप्रकाश नगर स्थित मंदिर में देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में 151 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने बताया कि मंदिर में बाबा बजरंगबली, बाबा भोले, मैया पार्वती, भगवान गणेश व कार्तिक की प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा योगीराज डॉ रामनाथ अघोरी स्थान घाट पर पंडितों के मंत्रोउच्चार बाद कन्याओं ने कलश में जल भरा. कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश भरकर जयप्रकाश नगर नवनिर्मित मंदिर पहुंचकर विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा पूजा किया. पूर्व वार्ड पार्षद ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम से लोगों में भाईचारे का संदेश जाता है. साथ ही धर्म के प्रति भावना जागृत होती है. धार्मिक कार्यों से सभी जीवों का कल्याण होता है. यज्ञ एवं धार्मिक कार्य करते रहने से न सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है, बल्कि सभी जीवों का कल्याण भी संभव है. इसलिए समाज में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में सभी लोगों को भाग लेना चाहिए. रहीमपुर उत्तरी के मुखिया निरंजन चौधरी और मनोज चौधरी ने कहा कि वार्ड संख्या 30 में भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है. बनारस से प्रतिमा लाया गया. पूरे विधि विधान के साथ गुरूवार की देर शाम प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा. शिव परिवार एवं बाबा बजरंगबली को मंदिर में स्थापित किया जायेगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 10 फरवरी तक चलेगा. फिर दो दिवसीय रामधुनी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य जजमान मोहन चौधरी एवं छोटेलाल चौधरी रहेंगे. मौके पर जितेंद्र कुमार,अमित कुमार ,खुशीलाल चौधरी, जनार्दन चौधरी,सुजीत कुमार, विकाश कुमार,रौशन कुमार, मुरारी कुमार, शम्भू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version