खगड़िया. सदर प्रखंड क्षेत्र के जहागीरा पंचायत के शोभनी गांव में आठ दिवसीय श्री मद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया. गुरुवार को शोभनी गांव स्थित मां भगवती स्थान के प्रांगण से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 151 कुमारी कन्याओं व सुहागन महिलाओं ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा मां भगवती स्थान से निकलकर तेताराबाद चंदपुरा बूढ़ी गंडक में जल भरकर नगर भ्रमण करते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर श्रद्धालु पहुंचे. आठ दिवसीय यज्ञ को लेकर अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव रामचंद्र सिंह, व्यवस्थापक राम भरोस सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह एवं कार्यकर्ता गौतम मंडल, सुधीर यादव, बसंत कुमार, दिलीप साह, चरित्र साह, पांचूम मंडल, उपेंद्र मंडल, लाल सिंह, चंद्रदेव यादव, मनीष कुमार, ललन कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे. कथावाचक पंडित भावेशचार्य जी महाराज द्वारा प्रवचन किया गया. कथावाचक ने कहा कि गीता का उद्देश्य ही परमात्मा के ज्ञान, आत्मा के ज्ञान और सृष्टि विधान के ज्ञान को स्पष्ट करना है. गीता वास्तव में चरित्र निर्माण का सबसे बड़ा और उत्तम शास्त्र है. इसके माध्यम से भगवान ने कहा कि चरित्र कमल पुष्प समान संसार में रहकर और श्रेष्ठ कर्मों से बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है