हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 11:48 PM

गोगरी. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 स्थित श्री ब्रह्म कृष्णा उदासी व्यायाम शाला जमालपुर कुर्मी टोला में स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मंगलवार से दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ का शुभारंभ हुआ. इसके उपलक्ष्य पर सुबह व्यायाम शाला प्रांगण से श्रद्धालुओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु जमालपुर गोगरी बाजार भ्रमण करते हुए गोगरी घाट तक पहुंचे. कलश शोभायात्रा के साथ झांकियां भी निकल गयी. जगह-जगह पर नगरवासी व गोगरी व्यायाम शाला द्वारा भी स्वागत के लिए पानी शरबत का व्यवस्था किया गया. मौके पर व्यवस्थापक अरुण पटेल, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, रितेश कुमार, अवधेश कुमार, प्रिंस पटेल, रामानंद कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिनव कुमार, फूलचंद पटेल, दुन बहादुर दास, विक्रम, गोविंद, चंदन, राजा, विपिन आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version