नौ दिवसीय यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
कलश यात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लिया
खगड़िया. शहर के बलुआही एनएच 31 स्थित एक निजी स्कूल परिसर में श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ आयोजन को लेकर शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा बलुआही योगिराज डॉ रामनाथ अघोरी बाबा घाट पर कन्याओं द्वारा कलश में जल भरा गया. नगर भ्रमण करते हुए बलुआही, एनएच 31 होते हुए स्कूल पहुंची. पंडित के मंत्रोच्चारण के बाद कलश की स्थापना की गयी. शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के मुख्य अतिथि बिहार पटना बियाडा के कार्यकारी निदेशक बलुआही निवासी संतोष कुमार सिन्हा रहे. मुख्य अतिथि ने बताया कि शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ 2 फरवरी तक होगी. यह महायज्ञ नौ दिवसीय होगा. जिसमें 31 जनवरी को शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा होगा तथा 02 फरवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारा किया जायेगा. पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बताया कि बलुआही एनएच 31 स्थित स्कूल में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के साथ शनिवार को श्रीमद भागवत कथा किया गया. जगद्गुरु वनांचल-धर्म पीठाधीश्वर स्वामी दीनदयाल जी महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सुनने से व्यक्ति को सृष्टि के रहस्यों और जीवन के चक्र को समझने में मदद मिलती है. कथा सुनने से भक्ति का उदय होता है और जीवन में सुधार होता है. मौके पर वार्ड पार्षद सह लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, नीतू सिन्हा, रागनी सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा, सिंटू सिन्हा, गगन सिन्हा, रणवीर सिन्हा, बिपिन साह, मुकेश कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है