शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा

कलश शोभायात्रा में दर्जनों की संख्या में कुंवारी कन्या एवं महिलाओं ने भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 10:40 PM

परबत्ता. श्रीराम जानकी मंदिर कबेला गांव के परिसर में भव्य नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में दर्जनों की संख्या में कुंवारी कन्या एवं महिलाओं ने भाग लिया. नयागांव सीढ़ी गंगा घाट से बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याएं अपने अपने कलश में जलभर कर पाव पैदल कबेला गांव के लिए रवाना हुए. गाजे बाजे के साथ निकली गयी कलश यात्रा में काफी लोगों ने भाग लिया. दो, चार पहिया वाहन के अलावे कई ट्रैक्टर आदि शामिल थे. पूजनादि पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास पूजन कर कलश स्थापित किया गया. संध्या में आरती हुई. 11 जुलाई को दुधाधिवास, घृताधिवास, पूष्पाधिवास, फलाधिवास आदि पूजन के साथ संध्या में आरती, 12 जुलाई को सुबह नगर भ्रमण एवं नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा पूजन कर स्थापित किया जाएगा. पूजन कार्य में आचार्य विजय कृष्ण, सुमित शास्त्री, विकास शास्त्री, रिपुंजय शास्त्री, कालीचरण शास्त्री, मुख्य यजमान कुमार आदि लगे हुए हैं. इधर, आयोजक श्रद्धालु रामबोल दीदी ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर को फूलों की पंखुड़ियों से सजाया गया है. कार्यक्रम को लेकर गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version