परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के कुल्हरिया सतखुट्टी गांव में तीन दिवसीय रामधुनी महायज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 101 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा में अगुआनी गंगा घाट से महिला, पुरूष श्रद्धालु 101 कलश में जल भरकर कुल्हडिया गांव के लिए रवाना हुए. वहीं करना बजरंगवली स्थान से बैंड बाजे के साथ माथे पर कलश लेकर श्रद्धालु पैदल यात्रा कर मंदिर परिसर पहुंचे. जहां कलश स्थापित कर पूजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है