गुरुवार की रात काली मंदिर का खुलेगा पट, तैयारी पूरी
दंगल प्रतियोगिता 2 एवं 3 नवंबर को आयोजित किया जाएगा
परबत्ता. प्रखंड के बन्देहरा, सतीश नगर, डयोढी भरतखंड, खजरैठा, सलारपुर, कन्हैयाचक, सीरिया टोला नयागांव, नयगांव पंचखुट्टी, रहीमपुर तेमथा, अगुआनी आदि गांव के काली मंदिरों में काली पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है. अमावस्या को लेकर मां काली मंदिर में पूजन पद्धति का विशेष महत्व है. खजरैठा मंदिर के पंडित शंभु नाथ ठाकुर बताते हैं गुरुवार की देर रात्रि अमावस्या को मां काली की प्रतिमा को पिंडी पर विराजमान किया जाएगा साथ ही श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर का पट खोल दिया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा के बाद निशा पूजन के साथ छागड़ की बलि दी जाएगी. शास्त्रों के मुताबिक अमावस्या की कालरात्रि मां काली की पूजन के लिए उत्तम समय है. इधर सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह ने बताया कि भरतखंड डयोढी में पूजन पाठ के साथ भव्य मेला में दंगल प्रतियोगिता एवं नृत्य कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. यहां दूर दूर से लोग पहुंचते हैं. इस दंगल प्रतियोगिता में बिहार ही नही जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बंगाल के महिला एवं पुरुष पहलवान अपनी ताकत का जलवा बिखेरेंगे. दंगल प्रतियोगिता 2 एवं 3 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है