कटिहार का युवक मानसी स्टेशन पर ट्रेन से गिरा, जख्मी

कटिहार का युवक मानसी स्टेशन पर ट्रेन से गिरा, जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 12:02 AM

मानसी. रेलवे स्टेशन से 15625 अगरतल्ला एक्सप्रेस ट्रेन से यात्री सपरिवार कटिहार जा रहे थे. मानसी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक युवक गिरकर घायल हो गया. जीआरपी की मदद से पीएचसी मानसी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना सोमवार देर रात्रि की बतायी जा रही है. घायल की पहचान कटिहार निवासी मोहम्मद रजद अली के 25 वर्षीय पुत्र नेमो आलम के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया. मानसी जीआरपी थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सोमवार को रात्रि करीब दो बजे अगरतल्ला एक्सप्रेस से एक युवक गिर गया था. पीएचसी प्रभारी डॉ. नंदलाल दास ने बताया कि युवक खतरा से बाहर है. इलाज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version