कारगिल विजय दिवस पर निकाला गया केंडल मार्च

पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि कारगिल युद्ध विषम परिस्थितियों में लड़ा गया था

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 11:58 PM

खगड़िया. कारगिल विजय दिवस का 25 वां वर्षगांठ शुक्रवार को पूर्व सैनिक संघ कार्यालय गौशाला रोड में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनाया. पूर्व सैनिकों ने शहीदों के याद में केंडल मार्च निकाला. पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि कारगिल युद्ध विषम परिस्थितियों में लड़ा गया था. 18 हजार फीट की ऊंचाई एवं-20 डिग्री तापमान के बीच युद्ध लड़ा गया. इस विषम परिस्थितियों में हमारे जांबाज सैनिकों ने अदम्य साहस एवं बलिदान देकर 26 जुलाई को विजय प्राप्त किया था. जिन वीर सपूतों ने इस युद्ध में देश की हिफाजत के लिए अपनी जान कुर्बान किया. देश की रक्षा में शहीद हो गए. उन्हें पूर्व सैनिक संघ की ओर से 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, सचिव नरेश यादव, कोषाध्यक्ष संजय मालाकार, प्रदीप सिंह, प्रिंस कुमार, निरंजन कुमार, अरविंद प्रसाद सिंह, नरेश मालाकार, राजेश कुमार, छोटन सिंह, अरुण कुमार, रंजीत कुमार सिंह, पवन कुमार, अरुण ठाकुर, प्रशांत कुमार, शशि कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version