किशनगंज में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता मानसी. अंडर 19 में जनता हाई स्कूल मानसी के छात्र केशव उपविजेता बने, अंडर 17 में डीएवी के छात्र सौरभ कुमार चतुर्थ स्थान एवं अंडर 14 में रुद्र वीर सिंह ने पंचम स्थान प्राप्त किया. शतरंज प्रशिक्षक जेके जवाहर ने बताया कि बिहार राज खेल विभाग एवं राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन किशनगंज द्वारा बीते 15 से 17 अक्टूबर तक अंडर14, अंडर 17 एवं अंडर 19 के बालक वर्ग का एसजीएफआई के तहत राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किशनगंज स्थित अशोक भवन में किया गया. जिसमें बिहार के लगभग 30 जिले के चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया. शुक्रवार को फाइनल मुकाबले में अंडर 19 में केशव कुमार यशवंत उपविजेता बना. अंडर 17 में चतुर्थ स्थान लाकर सौरभ कुमार एवं अंडर 14 में पंचम स्थान लाकर रुद्र वीर सिंह राष्ट्रीय खेल स्पर्धा के लिए चयनित किया गया. हालांकि राष्ट्रीय खेल स्पर्धा के लिए अलग-अलग वर्गों में मात्र चार खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. लेकिन वेटिंग लिस्ट में पांच-पांच खिलाड़ियों का नाम जाता है. पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित किशनगंज के जिला पदाधिकारी विशाल राज, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता एवं खेल पदाधिकारी प्रहलाद कुमार द्वारा खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. केशव एवं सौरभ की राष्ट्रीय शतरंज खेल स्पर्धा में चयनित होने पर अभय कुमार बिक्की, विवेक भगत, विप्लव रंधीर, गजेन्द्र कुमार, मौसम कुमार गोलु, अभय कुमार गुड्डू, आकृत राज, अर्चना प्रिया, यतिका कश्यप, प्रकाश यादव, आर्यन सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी युगल किशोर, मनोज कुमार राय, अमरनाथ गुप्ता, हर्षवर्धन राज, कोच कमल, बादल कुमार, माधव कुमार यशवन्त, आयुष कुमार, विनीत विनायक, नवनित, श्रीनाथ बिनायक बधाई दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है