22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khagaria News : गरीबों के सपने होंगे साकार, 449 भूमिहीन परिवारों के लिए जमीन के पर्चे हो रहे तैयार

खगड़िया में इसी महीने गरीबों के बीच जमीन बांटी जायेगी. अंचल स्तर पर तैयारी चल रही है. प्रत्येक परिवारों को 5-5 डिसमिल सरकारी भूमि के पर्चे बांटे जायेंगे. सातों अंचलों में 4700 वास भूमिहीन परिवार सर्वेक्षित हैं. एडीएम ने सभी सीओ को जमीन खोजकर भूमिहीनों के बीच वितरण करने के आदेश दिये हैं.

Khagaria News : खगड़िया. जमीन के अभाव में खुद का घर नहीं बना पा रहे अथवा पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित रह रहे वास भूमि विहीन परिवारों के लिए अच्छी खबर है. वर्षों के इनका जमीन का सपना इनका जल्द साकार होने जा रहा है. इसी महीने उन्हें जमीन मिलेगी. इस पर वे अपना आशियाना बना पाएंगे. एडीएम आरती ने बताया कि सातों अंचलों में चार सौ से अधिक सर्वेक्षित वास भूमि विहीन गरीब परिवारों के बीच सरकारी जमीन का पर्चा बांटा जायेगा. अंचल स्तरीय पर्चा वितरण की तैयारी की जा रही है. इसी माह इन लोगों के बीच जमीन का पर्चा बांटा जायेगा. हालांकि अभी वितरण की तिथि निर्धारित नहीं हुई है. बता दें कि एडीएम ने सातों अंचलों के सीओ को जल्द से जल्द पर्चा वितरण की सभी तैयारी पूरी करने व दोनों अनुमंडलों के भूमि सुधार उप समाहर्ता को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं.

216 परिवारों के बीच बांटा गया जमीन का पर्चा

जून-जुलाई महीने में दो सौ से अधिक परिवारों के बीच जमीन का पर्चा बांटा गया है. इसमें अलौली अंचल में 106, मानसी अंचल में 48, गोगरी अंचल में 54 व परबत्ता अंचल में 8 सर्वेक्षित भूमिहीन परिवार शामिल हैं. जमीन का पर्चा मिलने के बाद अब ये स्वयं के पैसे से अथवा पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में शामिल रहने पर आवास योजना की राशि से अपना आशियाना बना पायेंगे. गौरतलब है कि भूमिहीन परिवारों को आवास योजना देने का प्रावधान नहीं है. ऐसे में इन परिवारों को आवास योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा था. लेकिन जमीन के बाद अब इन्हें आवास योजना का भी लाभ मिल जायेगा.

4700 परिवार हुए हैं सर्वेक्षित, मिलेगी 5-5 डिसमिल जमीन

एडीएम आरती ने बताया कि वास भूमिहीन गरीब परिवारों का जमीन का सपना जल्द साकार होगा. सातों अंचल स्थित पंचायतों में जमीन की खोज चल रही है. सभी सीओ को सर्वेक्षित वास भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी करते हुए, इन्हें जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं. जानकारी के मुताबिक, विभागीय आदेश के आलोक में सातों अंचलों में वास भूमि से वंचित परिवारों के सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. सर्वेक्षण के बाद जिले में 4700 परिवारों के पास वास भूमि उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आयी है. पंचायत स्तर पर सर्वेक्षण के बाद सूची तैयार कर जिला स्तर पर पहले ही भेज दी गयी है. इसके बाद सभी सीओ को निर्देश दिये गये हैं. राज्य स्तर से जारी निर्देश के अनुसार सर्वेक्षित सभी परिवारों को 5-5 डिसमिल जमीन घर बनाने के लिए दिये जायेंगे.

सरकारी भूमि की चल रही पंचायतों में खोज

खगड़िया जिले के सातों अंचलों में सर्वेक्षित वासहीन परिवारों को सरकारी जमीन का पर्चा दिया जायेगा.आकड़े के मुताबिक जिले में सर्वेक्षित परिवारों की संख्या 4700 है. इस महीने पर्चा वितरण के बाद ऐसे परिवारों की संख्या घटकर 4 हजार के करीब हो जायेगी. इसके लिए डीएम तथा एडीएम के स्तर से सभी सीओ को अंचल स्थित पंचायतों में सरकारी भूमि ( गैर मजरुआ खास, आम आदि) खोज करने के आदेश दिये गये हैं. गौरतलब है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा वासविहीन परिवारों के लिए अभियान बसेरा “टू” संचालित किया गया है. इस अभियान के तहत जिले भर में वास भूमि विहीन परिवारों का पहले सर्वेक्षण कराया गया. और फिर सर्वेक्षित परिवारों को जमीन देने की तैयारी चल रही है. बता दें कि वास भूमिविहीन परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराने के लिए साल 2014-15 से अभियान बसेरा संचालित है. राज्य स्तर पर समीक्षा के दौरान सामने आया है कि जिले में अभी भी वासहीन परिवार हैं, जिन्हें बसने/घर बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता है. इसके बाद विभाग ने ऐसे परिवारों को वासभूमि उपलब्ध कराने के लिए अभियान बसेरा “टू” संचालित करते हुए नये सिरे से सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि विहीन परिवारों का सर्वेक्षण कराने सहित जमीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.

रैयतों से जमीन खरीदने की भी है योजना

अभियान बसेरा ”टू” के तहत भी जरूरत पड़ी तो सरकार वासहीन परिवारों के लिए जमीन खरीदेगी. फिर उन्हें (भूमिहीन) जमीन का पर्चा दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, सर्वप्रथम बिहार प्रश्रय प्राप्त गृह स्थल रैयती अधिनियम यानी बीपीपीएचटी अंतर्गत जमीन की जमीन दी जायेगी, यानी वासहीन जिस जमीन पर वर्तमान में गुजर-बसर कर रहे हैं. इस अधिनियम के तहत अगर वास भूमि का पर्चा देना अगर संभव नहीं हो तो इस परिवारों को गैर मजरुआ खास, गैर मजरुआ आम आदि जमीन का पर्चा (5-5 डिसमिल) दिया जायेगा. जानकार बताते हैं कि उक्त दोनों माध्यमों से जमीन उपलब्ध नहीं होने कि स्थिति में सर्वेक्षित वास विहीन परिवारों को रैयती वास क्रय नीति 2010 के अनुसार जमीन क्रय कर 5-5 डिसमिल जमीन का पर्चा दिया जायेगा.

कहां कितने हैं भूमिहीन सर्वेक्षित परिवार

  • अंचल -सर्वेक्षित परिवार -इस माह बंटेगा पर्चा
  • गोगरी -1234 -80
  • परवत्ता -746 -100
  • अलौली -923 -60
  • खगड़िया- 339 -68
  • बेलदौर -671 -71
  • मानसी -104 -20
  • चौथम -671 -50

कहती हैं एडीएम

सातों अंचलों में सर्वेक्षित वास भूमिविहीन परिवारों को आवास बनाने के लिए 5-5 डिसमिल जमीन दी जायेगी. अबतक 216 सर्वेक्षित परिवारों के बीच बंदोबस्ती/ बासगीत पर्चा बांटे जा चुके हैं. इस माह 449 और लोगों के बीच जमीन का पर्चा बांटा जायेगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी है. सभी सीओ व डीसीएलआर को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. शेष बचे परिवारों के लिए भी पंचायतों में सरकारी भूमि की खोज की जा रही है. जल्द ही उनके भी सपने साकार होंगे.
-आरती, एडीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें