Khagaria news : वॉलीबाल में इंजीनियरिंग कॉलेज खगड़िया की टीम ने मुंगेर को 2-1 से हराया

महाविद्यालय की गर्ल्स फैकल्टी टीम ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 11:46 PM

खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर में आयोजित उमंग स्पोर्ट्स फेस्ट में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अलौली ने विभिन्न खेल में शानदार प्रदर्शन किया है. क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स जैसे खेल में प्रतिभागियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया. कॉलेज की टीम ने न केवल अपनी क्षमता का परिचय दिया. बल्कि खेल भावना का भी उदाहरण प्रस्तुत किया. इंजीनियरिंग कॉलेज की फैकल्टी टीम ने क्रिकेट में शुरुआत से ही मजबूत प्रदर्शन किया. पहले सेमीफाइनल में टीम ने बेगूसराय इंजीनियरिंग कॉलेज को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस जीत में प्रोफेसर सुमित सुमन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने मात्र 24 गेंदों में 75 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलायी. फाइनल मुकाबला में खगड़िया की टीम 143 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए अंत में 4 रन से पीछे रह गयी. आखिरी ओवर में खगड़िया को जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी. जिसे तूफानी बल्लेबाज प्रोफेसर अभिषेक कुमार ने लगभग हासिल कर लिया. उन्होंने मात्र 11 गेंदों में 45 रन बनाया. शानदार सात छक्के लगाये. वॉलीबाल फाइनल में खगड़िया इंजीनियरिंग कॉलेज ने मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस मुकाबले में कप्तान डॉ. अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. प्रोफेसर अभिषेक कुमार और प्रोफेसर राम कुमार ने अपनी बेहतर सर्विस और रणनीति से जीत में अहम भूमिका निभायी. महाविद्यालय की गर्ल्स फैकल्टी टीम ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. बैडमिंटन में प्रियंका सिन्हा और वैभव विशाल की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए विजयी प्रदर्शन किया. टेबल टेनिस में भी दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. हमारी टीम ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ खेल में भाग लिया. यह प्रदर्शन हमारी खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देता है. यह दिखाता है कि हमारे कॉलेज में न केवल शैक्षणिक, बल्कि खेल में भी उत्कृष्टता है. मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अविरल कुमार ने कहा कि हमारी टीम ने उमंग स्पोर्ट्स फेस्ट में अनुशासन, एकता और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version