Bihar News: जेल में कैदियों को मोबाइल फोन पहुंचाता था होमगार्ड जवान, ड्यूटी पर पहुंचते ही हुआ गिरफ्तार

Bihar News: जेल में कैदियों को मोबाइल फोन पहुंचाने के चक्कर में एक होमगार्ड जवान गिरफ्तार हो गया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो सारा राज बाहर आ गया...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 9, 2024 11:39 AM

Bihar News: एकतरफ जहां बिहार की जेलों में छापेमारी समय-समय पर मुख्यालय के आदेश पर होता रहा है तो दूसरी ओर पुलिस के जवान ही सप्लायर बनकर जेल के बंदियों को मोबाइल आदि पहुंचाते हुए पकड़े गए हैं. बिहार में कई ऐसी घटनाएं सामने आयी है जिसमें जेल के अंदर बंद अपराधी के द्वारा फोन कॉल के जरिए रंगदारी की डिमांड की गयी. वहीं जेल से ही अपराध की साजिश रचने की बात सामने आयी है. वहीं खगड़िया में मंडल कारा में बंदी को मोबाइल पहुंचाने एक होमगार्ड जवान जा रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी जब तलाशी ली गयी तो तीन मोबाइल व तीन चार्जर बरामद हुए.

खगड़िया मंडल कारा में बंदियों को मोबाइल पहुंचाने आया जवान गिरफ्तार

खगड़िया मंडल कारा में बंदियों को मोबाइल पहुंचाने का प्रयास कर रहे होमगार्ड के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार होमगार्ड जवान के पास से तीन मोबाइल व तीन डाटा केबल बरामद किया गया. मंडल कारा अधीक्षक के आवेदन पर चित्रगुप्त नगर थाना में होमगार्ड जवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार होमगार्ड जवान को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी शुरू की गयी.

ALSO READ: ‘नीतीश कुमार को जो वोट नहीं देते वो इसबार…’ संजय झा सीमांचल में मुस्लिम वोटरों के लिए क्या बोले?

ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की ली गयी तलाशी

मंडल कारा अधीक्षक ने बताया कि मंडल कारा में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक मधुसूदन सिंह रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे दिन के दूसरे शिफ्ट में मंडल कारा आए. ड्यूटी पर जाते समय मंडल कारा गेट पर तैनात कक्षपाल द्वारा उसकी जांच की गयी. गेट पर तैनात कक्षपाल धीरेंद्र कुमार व मुन्ना कुमार के द्वारा गृहरक्षक मधुसूदन सिंह की तलाशी जब ली गयी तो इस दौरान होमगार्ड जवान मधुसूदन सिंह के पास से तीन मोबाइल फोन और तीन डाटा केबल बरामद किया गया.

थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की

मंडल कारा अधीक्षक द्वारा बरामद मोबाइल व केबल की जब्ती सूची तैयार किया गया. जवान को गिरफ्तार कर चित्रगुप्त नगर पुलिस को सौंप दिया गया. इधर, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि गृहरक्षक के पास से मोबाइल व डाटा केबल बरामद किए जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार होमगार्ड के जवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version