बिहार के खगड़िया में पिकअप ने कई लोगों को रौंदा, दो लड़कियों की मौत, आधा दर्जन हुए जख्मी

Khagaria Road Accident: खगड़िया के मानसी में एक पिकअप ने कई लोगों को रौंद दिया .इस हादसे में दो किशोरियों की मौत हुई है जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 27, 2024 4:23 PM

Khagaria Road Accident: खगड़िया में एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया. इस घटना में दो किशोरियों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. मानसी थाना क्षेत्र के अमनी सैदापुर पथ पर यह हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार से आ रही एक बेलगाम पिकअप कई लोगों को रौंदते हुए निकल गए. कई लोग इस हादसे की चपेट में आ गए. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है.

दो किशोरियों की मौत, कई लोग जख्मी

अमनी सैदापुर पथ पर एक पिकअप ने कई लोगों को रौंद दिया. जिससे दो किशोरियों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान मोहन सदा की पुत्री सीता कुमारी (13 वर्ष) और अनर्जित की बेटी वर्षा कुमारी (12 वर्ष) के रूप में की गयी है. दोनों के शव को पुलिस ने जब्त किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. वहीं घायलों में सुखों सदा का पुत्र कृष्ण कुमार, मीना देवी का नाती कृष्ण कुमार, क्रांति देवी और मंतून पंडित आदि शामिल है. जिनका इलाज अस्पताल में किया गया.

ALSO READ: बिहार में पति ने पत्नी की मांग में पड़ोसी से डलवाया सिंदूर, अवैध संबंध के आरोप से दो परिवार हुआ तबाह

बिहार में सड़क हादसे की अन्य खबरें यहां पढ़िए…

सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद गया पिकअप चालक

मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी सैदापुर मार्ग पर कुछ लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे. इस बीच एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया. सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदते हुए उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी. इस घटना में दो किशोरियों की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.

घायलों का इलाज करते डॉक्टर

दो लोगों की हालत गंभीर

इधर, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मिल रही जानकारी के अनुसार, करीब 6 लोग जख्मी हैं जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version