Bihar: खगड़िया में ट्रैक्टर पलटने से 3 महिलाओं की मौत, मुंडन संपन्न कराकर देवघर से लौट रहे थे दो दर्जन लोग

Bihar News: खगड़िया में एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग इस हादसे में जख्मी हैं. मुंडन संपन्न कराकर सभी लोग देवघर से वापस लौट रहे थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 15, 2024 11:41 AM

Bihar News: बिहार में रफ्तार के कहर से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. खगड़िया में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग जख्मी हैं. घटना महेशखूंट थाना क्षेत्र के चैधा बन्नी गांव के समीप की है जहां दो दर्जन से अधिक लोगों को लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और इस ट्रैक्टर पर सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं पांच लोग जख्मी हो गए हैं. घटना शनिवार की रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

खगड़िया में ट्रैक्टर पलटने से तीन महिलाओं की मौत

बताया जाता है कि खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव से दो दर्जन से अधिक लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए देवघर गए थे. मुंडन संस्कार संपन्न करने के बाद सभी ट्रैक्टर पर सवार होकर देवघर से खगड़िया लौट रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाइवे 31 पर चैधाबन्नी के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे ट्रैक्टर पर सवार 25 लोगों में से तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ALSO READ: तेजस्वी यादव सुपौल-पूर्णिया-भागलपुर समेत 8 जिलों में पहुंच रहे, टारगेट पर 44 विधानसभा की है तैयारी

मुंडन संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे सभी लोग

बताया जाता है सुमन यादव के पुत्र व पुत्री का मुंडन संस्कार देवघर में हुआ था. मुंडन संस्कार कराने के बाद सभी घर लौट रहे थे. देवघर से पसराहा महद्दीपुर लौटने के दौरान हुए इस हादसा में 48 वर्षीय शोभा देवी, 55 वर्षीय शारदा देवी और 50वर्षीय रीना देवी की मौत हुई है. वहीं घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. तीन मृतका में एक शारदा देवी भागलपुर जिले के खरिक थाना क्षेत्र के लड़कटिया गांव निवासी महेंद्र यादव की पत्नी थी.तीनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचवाया. जबकि सभी घायलों का इलाज कराया गया.

Next Article

Exit mobile version