17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: खगड़िया में ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत, जल लेकर लौट रहे आधा दर्जन श्रद्धालु जख्मी

खगड़िया में एक ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन श्रद्धालु जख्मी हो गये. कलश में जल भरकर लौटने के दौरान ये हादसे का शिकार बने.

बिहार के खगड़िया में ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चे की मौत हो गई जबकि आधे दर्जन श्रद्धालु जख्मीहो गये हैं. जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत अंतर्गत कटघरा दियारा की यह घटना है. दियारा में ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चे की मौत हो गई. घायलों को गोगरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु कलश में जल लेकर लौट रहे थे. जल भर कर लौटने के दौरान ये हादसा हुआ. मृतक की पहचान कटघरा दियारा निवासी घोघल पटेल के पुत्र करण कुमार एवं मिथिलेश पटेल के पुत्र सचिन कुमार के रूप में किया गया है.

घटना की जानकारी के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. जिसके बाद घटना की सूचना गोगरी पुलिस को दी गयी. गोगरी थाना के एसआई राजीव कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें