सेमिफाइनल में खगड़िया की टीम ने बेगूसराय को हराया
मैन ऑफ द मैच खगड़िया टीम के गोलू राज को दिया गया
बाजार समिति में चल रहा है मैत्री कप टूर्नामेंट खगड़िया. बाजार समिति मैदान में चल रहे सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमिफाइनल में खगड़िया की टीम ने बेगूसराय को दो रन से हराया. शुक्रवार को सेमिफाइनल मैच का उद्घाटन आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम व आलोक कुमार खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. खगड़िया टीम के कप्तान सूरज कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. खगड़िया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में सभी खोकर 118 रनों का लक्ष्य दिया. बेगूसराय टीम लक्ष्य का पीछा उतरी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन ही बन सकी. इस प्रकार खगड़िया टीम ने 2 रनों से जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच खगड़िया टीम के गोलू राज को दिया गया. खगड़िया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमन कुमार ने 23 गेंदों पर 29 रन, कप्तान सूरज ने 22 गेंदों में 19 रन, सुदर्शन ने 19 गेंदों पर 17 रन बनाया. बेगूसराय टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए जीतू ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट, सुमन गिल ने 3.4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट, आलोक ने 4 ओवर 28 रन देकर 2 विकेट, गोलू राज ने 4 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिये. बेगूसराय टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए सोनू मिश्रा ने 27 गेंद पर 40 रन, गोलू राजपूत ने 18 गेंदों पर 15 रन, रोशन ने 14 गेंदों 16 रन, रोशन ने 18 गेंदों पर 15 रन बनाया. खगड़िया टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोलू राज ने 4 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट, अजय ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट, अमन ने 4 ओवर में 18 देकर 1 विकेट, मनोज ने 4 ओवर में 18 देकर 1 विकेट लिये. निर्णायक बिनोद झा, मनोहर कुमार, स्कोरर वैभव विशाल, सावन, अभिजीत आनंद, उद्घोषक सुमित कुमार, मानवेंद्र, रवि कुमार, प्रेम कुमार, रोहित सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, जितेंद्र, दीपक सेंगर, किशन कश्यप, अजय, रोहन, शशिकांत, दीपक, मोनल, विकास, अमन, सोनू अंकुर, जयकान्त, नमनदीप सेंगर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है