राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खगड़िया की टीम रवाना

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खगड़िया की टीम रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:19 PM
an image

परबत्ता. बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खगड़िया की टीम शिक्षक गौतम कुमार के नेतृत्व में रवाना हुई. यह प्रतियोगिता जहानाबाद के कुर्मा संस्कृत विद्यालय में 20-23 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल होगें. चयनित टीमों में चॉइस एजुकेशन परबत्ता के चार टीम में कुमकुम कुमारी, आदर्श कुमार, लव कुमार, लक्ष्मी कुमारी, राहुल राज, प्रिंस कुमार, भाग्यश्री, सिमरन कुमारी शामिल है, जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय कन्हैया चक परबत्ता से दो टीम में स्वाति कुमारी, शांभवी कुमारी, सजल कुमार, जितेंद्र कुमार शामिल है. वहीं एस आर उच्च विद्यालय तेमथा परबत्ता से राघव कुमार, अमन कुमार हैं तथा उच्चतर माध्यमिक करना की टीम में धर्मराज कुमार, शुभम कुमार, प्लस टू हाई स्कूल लाभगांव जलकौडा से संजीव कुमार हैं. जो जहानाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में जौहर दिखायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version