खगड़िया.
परमानंदपुर स्थित श्याम लाल सभागार में शुक्रवार को खगड़िया जिला का 43वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान के अधीक्षक डॉ विवेकानंद ने जिले वासियों को जिला के स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी हम लोगों की है. शहीद प्रभु नारायण अस्पताल परमानंदपुर खगड़िया जिला में स्वास्थ्य सेवा का एक इतिहास रच रहा है. स्थापना दिवस पर डॉ विवेकानंद ने घोषणा किया कि आगामी 15 मई से 15 जून तक फ्री सर्जरी कैंप लगाया जाएगा. जिसमें हाइड्रोसील, हर्निया, अपेंडिक्स, बवासीर का मुफ्त आपरेशन किया जाएगा. गर्भवती महिलाओं का मुफ्त अल्ट्रासाउंड किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में फ्री प्रसव की सुविधा दी जाएगी. सरकार द्वारा प्रसूती को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि मिलेगी. संस्थान की ओर से दिया जाएगा. जिला अस्पताल में प्रसव के मरीजों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. ताकि मरीज को भीड़-भाड़ से अलग उच्च कोटि की सुविधा प्राप्त हो. यह कार्यक्रम 15 जून के बाद भी जारी रहेगा. शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में दो दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक सेवा दे रहे हैं. जिसका लाभ संपूर्ण जिले वासियों को प्राप्त हो रहा है. इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि संस्थान द्वारा मुफ्त प्रसव सुविधा दिया जाना एक ऐतिहासिक कदम है. इससे प्रसव के मरीजों का बेहतर देखभाल संभव हो सकेगा. मौके पर डॉ रीना कुमारी रुबी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है