पसराहा होम्योपैथी महाकुंभ 2024 का सम्मेलन दुबई के बुर्ज अल अरब सेवन स्टार होटल में किया गया. जिसमें खगड़िया के दो होम्योपैथी डॉ शशिशेखर कुमार महद्दीपुर व डॉ रवि कुमार रवि महेशखूंट को सम्मानित किया गया. 20 साल बाद भारतीय होम्योपैथी चिकित्सा के महाकुंभ का नीतीश दुबे ने प्रतिनिधित्व किया. होम्योपैथी महाकुंभ सम्मेलन दुबई में 14 जुलाई 2024 रविवार को होम्योपैथ चिकित्सा जगत के जाने माने देश–विदेश के कई नामचीन होम्योपैथ चिकित्सक ने मंच साझा किया. पिछले समिट में कवि कुमार विश्वास ने कहा था कि आने वाले 20 साल बाद भारतीय चिकित्सा पद्धति के इतिहास में होम्योपैथी चिकित्सा का एक अलग मुकाम होगा. वर्ल्ड होम्योपैथी समिट–2 का यह आयोजन बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया. जिसमें भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से ज्यादा देशों से पहुंचे होम्योपैथिक चिकित्सकों को ‘प्राइड ऑफ होम्योपैथी’ अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में खगड़िया जिला के महद्दीपुर से डॉ शशि शेखर और महेशखूंट से डॉ रवि कुमार रवि को सम्मानित किया गया. होम्योपैथी महाकुंभ के सम्मेलन में पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या, डॉ रामजी सिंह, अश्विनी चौबे पूर्व मंत्री भारत सरकार, अनुपम खेर, सांसद मनोज तिवारी, कवि कुमार विश्वास, अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी राॅट्स, डॉ गेरी स्मिथ एवं देश विदेश के कई नामचीन हस्तियों मंच पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है