19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोड़ालाव ने पसराहा को हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

कक्षा 1 से 8 वर्ग के छात्रों ने भाग लिया

गोगरी. बिहार राज्य शिक्षा परियोजना के तहत बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम मशाल 2024 के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. क्रिकेट मैच अनुमंडल के पसराहा पंचायत के सरस्वती क्रीड़ा मैदान में मध्य विद्यालय छोटी पसराहा व मध्य विद्यालय खोड़ालाव के बीच खेला गया. जिसमें कक्षा 1 से 8 वर्ग के छात्रों ने भाग लिया. मैच का उद्घाटन गोगरी प्रमुख अशोक कुमार पंत ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर फीता काट कर किया. बिहार शिक्षा परियोजना के तहत सभी विद्यालय में 2 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक खेल का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद संकुल स्तर पर 15 जनवरी से 17 जनवरी तक खेल का आयोजन किया जायेगा. 10 ओवर के क्रिकेट मैच में मध्य विद्यालय छोटी पसराहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर 5 बॉल पर सभी विकेट खो कर 68 रन बनाये. वहीं मध्य विद्यालय खोड़ालाव की टीम ने 8 ओभर 2 बॉल पर 4 विकेट खो कर 69 रन बना लिया. खोड़ालाव की टीम 6 विकेट से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. क्रिकेट मैच में खेलने वाले सभी छात्रों को सामाजिक कार्यकर्ता विपिन कुमार द्वारा कॉपी कलम से सम्मानित किया गया. गोगरी प्रमुख अशोक कुमार पंत ने विजेता व उप विजेता को ट्रॉफी से सम्मानित किया. मौके पर मध्य विद्यालय छोटी पसराहा के प्रधानाध्यापक सुधांशु कुमार, शिक्षिका रंजू कुमारी, सोनी कुमारी, रीना कुमारी, रीता कुमारी, कुमारी कामिनी पांडे, कोमल कुमारी, शिक्षक दीपक कुमार, बाबर अली, विजय दास, मध्य विद्यालय खोड़ालाव के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सुमन, शिक्षिका अंजू कुमारी, नूतन कुमारी, कुमारी रसना रानी, शुभलता कुमारी, सीमा कुमारी, ललिता कुमारी, शिक्षक अशोक कुमार प्रसाद, मोहम्मद तबशीर आलम, वीरेंद्र कुमार, गिरीश कुमार, पंचायत समिति सदस्य जयचंद्र कुमार, पवन भारती, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि चंदेश्वरी यादव, संतोष प्रिंस, सोनू कुमार ठाकुर, पूर्व समिति सदस्य रणधीर रंगकर्मी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि उदार कुमार बबलू, वार्ड सदस्य मिलन भारती, समाजसेवी विपिन कुमार, वशिष्ठ कुमार सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित थे. प्रमुख अशोक कुमार पंत ने बताया कि खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. इसलिए बच्चों को समय समय पर खेल खेलाना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें