शादी की नीयत से नाबालिग छात्रा का अपहरण
थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.
परबत्ता. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर लड़की के बड़े भाई ने परबत्ता पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि उसकी बहन 7 फरवरी को गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. तभी सलारपुर निवासी स्व उमेश चौधरी के पुत्र सोनू कुमार ने उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया. इसकी शिकायत जब लड़के के परिवार वालों से की तो उन्होंने भी धमकी भरे अंदाज में कहा जो करना है कर लो. इधर शिकायत के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 50/ 2025 अंकित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द छात्रा को बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है