ट्रेन में यात्री से मोबाइल छिनने का आरोपित किन्नर धराया
पूछताछ करने पर किन्नरों ने बताया कि एक किन्नर पैसा मांगने के दौरान एक यात्री का मोबाइल ले लिया था
खगड़िया. ट्रेन में रुपये नहीं देने पर यात्रियों के जेब से मोबाइल छिनने के आरोपित किन्नर को आरपीएफ ने पकड़ कर रेलवे न्यायालय को सौंप दिया. बताया जाता है कि सुरक्षा नियंत्रण सोनपुर से आरपीएफ को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 15633 डाउन बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में कुछ किन्नर यात्रियों से बदतमीजी कर पैसा मांग रहे हैं. सूचना मिलते ही आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक रणवीर कुमार, आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, आरक्षी सज्जन कुमार, प्रधान आरक्षी आकाश चंद्र भारती, महिला आरक्षी नीरज कुमारी द्वारा गाड़ी की घेराबंदी कर चार किन्नर को पकड़ा. पूछताछ करने पर किन्नरों ने बताया कि एक किन्नर पैसा मांगने के दौरान एक यात्री का मोबाइल ले लिया था. चुकी यात्री पैसा देने के लिए तैयार नहीं था. थोड़ी देर बाद यात्री का मोबाइल किन्नर द्वारा दे दिया गया था. चारों किन्नर पर ट्रेन में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने एवं यात्रियों से बदतमीजी करने के मामले में रेलवे एक्ट की धारा 147, 145 में केस दर्ज किया गया. सभी को रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है