किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने गोगरी सर्किल एक का लिया जायजा

किसान अनुमंडल संघर्ष समिति के संयोजक ने कहा जबतक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 11:23 PM

पसराहा. किसान अनुमंडल संघर्ष समिति गोगरी के सदस्यों ने सर्किल एक का जायजा लिया. मालूम हो कि गोगरी के सर्किल नंबर 1 में हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन है. जिसमें अब तक जलजमाव की समस्या बरकरार है, किसान परेशान हैं. किसान अनुमंडल संघर्ष समिति के संयोजक ने कहा जबतक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. आलोक कुमार मुखिया देवठा ने कहा स्थायी समाधान तब होगा जब बरहरा से सुइलिश गेट तक नहर का निर्माण नहीं हो जाता. इस अवसर पर पसराहा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रणधीर कुमार नंदकिशोर शर्मा, सरपंच देवठा अमित कुमार मंटू, प्रदेश महासचिव आरएमएल, रणधीर कुमार सहित स्थानीय प्रतिनिधि में हरिवंश सिंह कमरी, प्रवीण कुमार, उदय पंडित, डॉ सीता राम यादव, रणजीत यादव, रमण कुमार, बहादुर यादव, भीम सिंह, पिन्टू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version