विद्यालय में किट बैग व पठन सामग्री का किया गया वितरण
कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर में प्राथमिक विद्यालय बुढ़िया टांड़ी को मर्ज कर दिया गया है
गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर में छात्र-छात्राओं के बीच किट बैग व पठन सामग्री का वितरण मंगलवार को किया गया. कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर में प्राथमिक विद्यालय बुढ़िया टांड़ी को मर्ज कर दिया गया है. इस वजह से इस विद्यालय में वर्ग एक से पांच तक छात्र भी पढ़ रहे हैं. विद्यालय में कुल नामांकित 428 छात्र-छात्राएं हैं. जिनके बीच किट बैग व पठन सामग्री बांटी गयी. मंगलवार को प्रधानाध्यापक रुस्तम अली के नेतृत्व में विद्यालय के सभागार में सभी छात्र-छात्रायें एकत्रित हुए. शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षा विभाग द्वारा भेजी गयी पठन उपस्कर का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्ग एक के बच्चों को एक किट बैग सहित ड्राइंग बुक, बोतल, कंपास, कॉपी के साथ एक छोटा किट भी दिया गया. वहीं वर्ग दो से तीन तक के बच्चों को इंस्ट्रूमेंटल किट, ड्राइंग बुक, पानी का बोतल, नौ कॉपी आदि सामग्री दी गयी. वर्ग चार और पांच के बच्चों को इंस्ट्रूमेंट किट बोतल और नौ कॉपियां दी गयी. वहीं वर्ग 6 से 8 के छात्र-छात्राओं को डायरी दी गयी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरकार की इस योजनाओं से अब बच्चे प्राइवेट स्कूल की तरह सरकारी स्कूलों में भी पढ़ने लगे हैं. पठन सामग्री के साथ बैग मिलने से पढ़ाई के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ी है. मौके पर शिक्षक विशेश्वर दास, वंदना कुमारी, प्रणव कुमार, मशीर आलम, किरण कुमारी, साधना कुमारी, ललिता कुमारी, स्वीटी कुमारी, रिंकू कुमारी, इशरत परवीन, ज्योति कुमारी, सकीना परवीन, स्नेहलता सिंह, रेशमा सरोज, अर्चना आर्या उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है