केकेएम कॉलेज जमुई ने खगड़िया कोसी कॉलेज को 88 रनों से हराया

कोसी कॉलेज खगड़िया की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजा कुमार, अजीत कुमार 2- 2 विकेट अपने नाम किये

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 12:01 AM

खगड़िया. मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के तत्वाधान में आयोजित केकेएम कॉलेज जमुई में इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया. जिसमें केकेएम कॉलेज जमुई की टीम ने कोसी कॉलेज खगड़िया की टीम को 88 रनों से पराजित कर फाइनल विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया. कोसी कॉलेज क्रिकेट टीम के मैनेजर डॉ संजय मांझी ने बताया कि कोसी कॉलेज खगड़िया की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. केकेएम कॉलेज जमुई बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. जिसमें केकेएम कॉलेज जमुई की टीम ने 30 ओवर में 8 विकेट खो कर 206 रन का स्कोर कोसी कॉलेज खगड़िया के सामने रखा. जिसमें जमुई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज विशाल कुमार 41 रन, सौरव चौहान 33 रन, मयंक मेहता 24 रन, उत्सव सिंह 20 रन अपने टीम के लिए जोड़े. कोसी कॉलेज खगड़िया की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजा कुमार, अजीत कुमार 2- 2 विकेट अपने नाम किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोसी कॉलेज खगड़िया की टीम ने कुल 25 ओवर में सभी विकेट खो कर 120 रन पर सिमट गयी. कोसी कॉलेज खगड़िया की और से सर्वाधिक रन हर्षित आनंद 63 रन और निखिल कुमार 11 रन बनाने में सफल रहे. जमुई की और से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज अमित कुमार पासवान ने 5 विकेट, अमन कुमार सिंह 3 विकेट झटके. मैच समाप्ति के बाद केकेएम कॉलेज जमुई के प्राचार्य द्वारा कोसी कॉलेज खगड़िया क्रिकेट कोच करमवीर कुमार को सम्मानित करते हुए उपविजेता ट्रॉफी कोसी कॉलेज खगड़िया टीम को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version