17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलिहार के बाना मोड़ समीप कोसी कटाव जारी, जमींदारी बांध पर मंडरा रहा खतरा

तेलिहार के बाना मोड़ समीप कोसी कटाव जारी

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के बाना मोड़ के समीप जलस्तर में कमी होने के कारण कोसी कटाव शुरू हो गया है. बीते पांच दिन से जारी कटाव से उक्त स्थल समीप जमींदारी बांध पर खतरा मंडरा रहा है. इसके कारण ग्रामीणों को संभावित खतरे की आशंका से चिंता सता रही है. प्रभावित टोले के लोगों ने बताया कि उक्त स्थल समीप गत 5 दिनों से कोसी तेज गति से कटाव कर रही है. ग्रामीणों ने आशंका जताते बताया कि भीषण कटाव की चपेट में आने से अगर जमींदारी बांध कट जाती है तो बांध से सटे ग्रामीणों को एक बड़ी तबाही का सामना करना पड़ेगा. वही कटाव की सूचना पर विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर उक्तस्थल पर युद्धस्तर से कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है. कटाव निरोधी कार्य के तहत उक्त स्थल पर सैंड बैग दी जा रही है. वही ग्रामीणों के बीच कटाव के रोकथाम को लेकर ठोस पहल करने की मांग उठ रही है एवं ग्रामीण बोल्डर क्रेटिंग करवाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जबतक उक्तस्थल पर बोल्डर क्रेटिग से ठोकर नहीं बनाया जाएगा कटाव लगातार जारी रहेगी. वहीं कटाव को रोकने के लिए करीब दो सौ मजदूर युद्धस्तर पर दिन रात जुटे हुए हैं एवं निरोधात्मक कार्य में बंबू रोल, वृक्ष का कटा हुआ झाड़ी, हाथी पांव, एनसी बैग डालकर कटाव पर अंकुश लगाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसरा के कार्यपालक अभियंता योगेश कुमार, बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल नरहन अवर प्रमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, कनिय अभियंता विजय कुमार, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल खगड़िया कार्यपालक अभियंता राजीव भगत, सरोज कुमार, नरेंद्र कुमार, अवर प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, रामदहीन प्रसाद, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 2 संजीव कुमार को उक्त स्थल पर लगाया गया है जो तीन शिफ्ट में कार्य को देख रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कोसी नदी के जलस्तर में गिरावट होते ही कटाव तेज हो जाता है वहीं कटाव करती कोसी निकटवर्ती जिमिंदारी बांध को निगलने को आतुर हैं. वही कटाव की सूचना पर उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार यादव, एमएलसी प्रतिनिधि लतरू पटेल, पंसस राजीव कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचकर भीषण कटाव देख अचंभित रह गए. इन्होंने जिला प्रशासन को कटाव पीड़ितों के स्थित से अवगत कराते उक्त स्थल पर बोल्डर का ठोकर देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें