गोगरी के फुलवारिया व लौंगा में कोसी नदी का कटाव जारी

गोगरी के फुलवारिया व लौंगा में कोसी नदी का कटाव जारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:09 PM

खगड़िया. गोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत में हो रहे कटाव को लेकर सांसद राजेश वर्मा ने डीएम को पत्र लिखकर स्थायी रोकथाम के लिए कदम उठाने को कहा. सांसद ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि गोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत में कोसी नदी से कटाव हो रहा है, जिससे एक बड़ी आबादी के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा लगातार कटाव के रोकथाम के लिए आग्रह किया जा रहा है. बलतारा मुखिया द्वारा आवेदन के माध्यम से बताया कि फुलवारिया और लौंगा, गांव में कोसी के कटाव के कारण लगभग 100 एकड़ भूमि नदी में विलीन हो चुकी है. वर्तमान में भी कटाव का खतरा बना हुआ है. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए स्थायी कटाव निरोधक कार्य करवाया जाय. वर्तमान में भी कटाव लगातार हो रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा लगातार कटाव के रोकथाम के लिए आवाज उठाया गया, लेकिन अभी तक इस पर ठोस पहल नहीं किया गया. जिससे स्थानीय आमजन का जनजीवन असामान्य हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version