ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत
रेल प्रशासन ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया
परबत्ता. थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव सतखुट्टी निवासी कोको सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक गुलशन कुमार दिल्ली में मजदूरी करता था. तथा ट्रेन पर सवार होकर अपने गांव वापस आ रहा था. इसी दौरान कानपुर एवं उन्नाव के बीच ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. रेल प्रशासन ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. मृतक का शव रविवार को नयागांव पहुंचा. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है