हाजीपुर में करेंट लगने से मजदूर की मौत, मचा कोहराम

रिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:38 PM

खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी हाजीपुर धोबी टोल में करेंट लगने से मजदूर की मौत हो गई. बताया जाता है कि धोबी टोल में भवन की ढलाई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान जर्जर बिजली तार के संपर्क में आने के कारण घर के ढलाई में काम कर रहे मजदूर को करेंट लग गयी. बेहोशी की स्थिति में मजदूर को सहयोगी मजदूरों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना शनिवार दोपहर तीन बजे की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि धोबी टोल में हादसा होते ही अफरा तफरी मच गयी. घर की ढलाई में लगे राज मिस्त्री कोठिया गांव निवासी जगदेव तांती,बड़ी कोठिया निवासी विजय यादव ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी वे लोग धोबी टोला में काम कर रहे थे. घर पर लगे जर्जर तार के संपर्क में आ जाने के कारण बड़ी कोठिया निवासी मजदूर 45 वर्षीय मिथलेश पौद्दार की मौत हो गई. घटना की जानकारी मजदूरों द्वारा मृतक मजदूर के परिजनों को दी. परिजन को जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में भीड़ लग गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के धोबी टोला राम दरबार वार्ड संख्या 20 में अलौली निवासी रामप्रवेश यादव के भवन का निर्माण किया जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version