प्रतिनिधि, खगड़िया प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत राज मिस्त्री व बढ़ाई मिस्त्री को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मजदूरों को स्वावलंबी बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सस्ते दर पर तीन लाख तक का ऋण दिया जायेगा. बताया जाता है कि जिला मुख्यालय के कुतुबपुर रोड स्थित मथुरापुर में गौतम बुद्धा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मजदूरों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान केंद्र शाखा प्रबंधक धीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत यहां मजदूरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में शामिल मजदूरों को प्रतिदिन पांच सौ रुपये की दर से मेहनाता दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो प्रशिक्षण प्राप्त कर लेंगे ऐसे मजदूरों को एनएसडीसी द्वारा स्वरोजगार करने के लिए ऋण भी दिया जायेगा. शाखा प्रबंधक ने कहा कि यह ऋण तीन लाख रुपये तक मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार लाने की यह बहुत अच्छी हो इसलिए यह योजना लायी गयी है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को तीन लाख तक का ऋण महज पांच प्रतिशत सालाना के हिसाब से दिया जायेगा. पिछले तीन माह पूर्व तक करीब तीस हजार मजदूरों द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत निबंधन कराया गया है और जो मजदूर निबंधन कराए हैं. उनको प्रशिक्षण देकर उनकी सहायता दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है