त्रिपुरा से मजदूरी कर नालंदा घर लौट रहे मजदूर का ट्रेन से कटा दोनों पैर

आरपीएफ प्रभारी ने जख्मी यात्री को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:21 PM

खगड़िया. त्रिपुरा से मजदूरी कर ट्रेन से घर नालंदा लौट रहे मजदूर की दोनों पैर कट गया. खगड़िया-मानसी स्टेशन के बीच 122/ 24 के किलोमीटर के समीप घटना घटी. सोमवार की दोपहर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम को सूचना स्टेशन अधीक्षक द्वारा दिया गया था. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी चंद्रशेखर पासवान, एएसआई रणबीर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अप लाइन के दक्षिण एक युवक का दोनों पैर कट कर अलग हो गया था. अप-डाउन लाइन के बीच जख्मी अवस्था में युवक पड़ा हुआ था. एंबुलेंस से जख्मी युवक को जवानों की सहयोग से सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति के पास से आधार कार्ड बरामद किया गया. आधार कार्ड में नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी मानपुर गांव निवासी लखन राजवंशी के पुत्र अखिलेश राजवंशी लिखा हुआ था. घायल व्यक्ति के पास से कोई यात्रा टिकट नहीं मिला. आरपीएफ प्रभारी ने गिरियक थाना से संपर्क कर उनकी पत्नी ममता देवी को घटना की जानकारी दी. ममता ने आरपीएफ को बताया कि अखिलेश त्रिपुरा में ईंट भट्टा पर काम करते थे. ट्रेन से घर लौट रहे थे. जख्मी अखिलेश की पत्नी ने बताया कि वह गाड़ी संख्या 15626 अगरतला-देवघर से नालंदा घर लौट रहे थे. आरपीएफ प्रभारी ने जख्मी यात्री को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version