लगान किंग्स ने मेघौना रॉयल्स को 26 रन से हराया

लगान किंग्स ने मेघौना रॉयल्स को 26 रन से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:36 PM

खगड़िया यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्व. अशोक सहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जेएनकेटी मैदान में रविवार को किया गया. मुख्य अतिथि यूथ फाउंडेशन के संरक्षक संजय खंडेलिया, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य योगेंद्र सिंह शामिल थे. इस कार्यक्रम में उपस्थित यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील साह, सचिव पुरुषोत्तम कुमार, उपाध्यक्ष अमित सोनी, कोषाध्यक्ष हर्ष केडिया, मयंक बजाज, डॉ. अमित आनंद, सह सचिव अक्षय सुरी, शुभम वर्मा, अभिषेक कुमार, अभिषेक फोगला, रौशन वर्मा, मनीष पांडेय ऋषि, राहुल आदि उपस्थित रहे. मैच लगान किंग बनाम मेघौना रॉयल्स के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर लगान किंग की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाया. लगान किंग्स टीम की तरफ से अमन राज ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया. मेघौना रॉयल्स के मनीष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 21 रन खर्च करके तीन विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी मेघौना रॉयल्स की टीम 92 रनों पर ऑल आउट हो गई. मेघौना रॉयल्स के संजीव ने 19 एवं मोहित ने 14 रनों का योगदान दिया. लगान किंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिकेत सिंह ने चार ओवर में 24 रन देकर के तीन विकेट लिया. लगान किंग्स की टीम 26 रन से मैच हार गई. लगान किंग्स के ऑलराउंडर अनिकेत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस टूर्नामेंट के संयोजक यूथ फाउंडेशन के क्रिकेट कन्वेनर सह जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार थे. जिला क्रिकेट के वर्तमान उपाध्यक्ष विनोद कुमार उपस्थित थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, बीसीसीआई लेवल ए के कोच कर्मवीर कुमार, जिला क्रिकेट संघ के पुरुष खिलाड़ी प्रतिनिधि रजनीश कुमार आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version