राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद संघर्ष के जीवन प्रतिमूर्ती :कैसर अली
पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ता आभार सम्मेलन सह समीक्षा बैठक हुई
खगड़िया. राष्ट्रीय जनता दल सदर विधानसभा का कार्यकर्ता आभार सम्मेलन सह समीक्षा बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय कृष्णापुरी-बलुआही में हुई. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ता आभार सम्मेलन सह समीक्षा बैठक हुई. मुख्य अतिथि राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर, विशिष्ट अतिथि कोशी स्नातक के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नितेश कुमार यादव थे. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सहृदयता और सहिष्णुता के साक्षात हस्ताक्षर, मजबूत शख्सियत, दमदार नेतृत्व एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले संघर्ष के जीवंत प्रतिमूर्त, सर्वजन बहुजन के सच्चे हमदर्द, धर्मनिरपेक्षता भाईचारा व बंधुत्व के प्रखर पैरोकार हैं. राष्ट्रीय जनता दल का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. इस बार के लोकसभा चुनाव में राजद का वोट परसेंट सबसे ज्यादा रहा है. महागठबंधन की सरकार में मात्र सत्रह महीने नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किये. युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीतेश कुमार यादव ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में दस लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कर रहे थे तो नीतीश कुमार बोल रहे थे. बाप के यहां से पैसा लायेगा. तेजस्वी प्रसाद यादव ने महागठबंधन की सरकार बनते ही मात्र सत्रह महीने में पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किये. राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि सदर विधानसभा का कार्यकर्ता आभार सम्मेलन सह समीक्षा बैठक पूर्ण रूप से सफल रहा. जिले में राष्ट्रीय जनता दल मजबूत है. बूथ स्तर तक कमेटी बनी हुई है. इस बार के विधानसभा चुनाव में खगड़िया के चारों विधानसभा सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी प्रसाद यादव ने उपमुख्यमंत्री रहते जो विकास का ऐतिहासिक काम किये हैं. इससे बिहार के छात्र, युवाओं और आमजन का राजद के प्रति विश्वास बढ़ा है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की गद्दी पर तेजस्वी प्रसाद यादव बैठेंगे और बिहार का विकास करेंगे.
कार्यक्रम में लिया भाग
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, जिला प्रधानमहासचिव नंदलाला मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राम, कुमारी बेबीरानी, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार, जिला महासचिव पप्पू यादव, चंदन सिंह, सचिव जयनारायण रजक, लड्डू रजक, सकलदीप यादव, रामनारायण राम, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. संजय मांझी, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिनोद यादव, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निभा भारती, स्वच्छकार श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजा मलिक, कार्यकारी नगर अध्यक्ष दीपक चंद्रवंशी, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, युवा नेता रविश कुमार, छात्र राजद नेता अमृतराज, राजा कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है