सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण को जमीन उपलब्ध: डॉ विवेकानंद

सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण को जमीन उपलब्ध: डॉ विवेकानंद

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2020 8:09 AM

खगड़िया: एनएच 31 पर परमानंदपुर ढाला के समीप सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है. शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के अधीक्षक सह जय खगड़िया के संयोजक डॉ विवेकानंद ने सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए परमानंदपुर मौजा में जमीन उपलब्ध होने की जानकारी जिला प्रशासन को दी है.उन्होंने जिलाधिकारी को सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले भू-दाताओं की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि परमानंदपुर गांव के बुद्धिजीवियों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए मोर्चा संभाला और किसानों ने आपस में बैठक कर सरकार को सहयोग करने का निर्णय लिया.

किसानों ने पंचायत में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की इच्छा व्यक्त है. इससे पूर्व श्री श्यामलाल ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन इंद्रदेव वर्मा ने पूर्व जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर 13 एकड़ 87 डिसमिल जमीन पर अपनी सहमति पत्र समर्पित किये थे. समाजवादी चिंतक विजय शंकर गुप्ता ने भी अपने दामाद राजीव रमन के नाम अंकित एक एकड़ जमीन इस कार्य के लिए दान देने की सहमति व्यक्त की है.

डॉक्टर विवेकानंद ने कहा कि परमानंदपुर निवासी मधुकर पासवान ने भी अपनी मां राजकुमारी देवी के नाम अंकित एक एकड़ जमीन, हेमा देवी ने भी एक एकड़ जमीन, सुशील पासवान, देवचंद्र पासवान, कारे पासवान, डोमीलाल पासवान, पैदल पासवान, राजो पासवान, उमेश पासवान, अशोक पासवान,अजीत पासवान, लाल पासवान, विनोद पासवान, हॉर्लिक्स पासवान, परमेश्वर पासवान आदि ग्रामीणों ने अपने हिस्से की जमीन राज्यपाल के नाम दान करने की इच्छा जाहिर की है. ताकि सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके. मालूम हो कि इसी खेसरा के अन्य जमीन पर पहले से शिक्षा संस्थान चल रहा है. इसलिए तकनीकी दृष्टि से भी यह उचित स्थल है. मौके पर स्वाभिमान भारत के अमरीश कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version