पांच कठ्ठा जमीन नहीं देने पर दबंगों ने भू-स्वामी को खेत जोतने पर लगा दी रोक
भू-स्वामी को खेत जोतने पर लगा दी रोक
प्रतिनिधि, खगड़िया जमीन पर कब्जा जमाने की नियत से भू-स्वामी को परेशान करने वाले आधे दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़ित भू-स्वामी के शिकायत पर चित्रगुप्त थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने कनालय निवासी क्रमशः पासवान, चिंटू पासवान, चंदन पासवान, गौतम पासवान, संजय पासवान, विवेका पासवान, रुदल पासवान, अर्जुन पासवान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. नए एक्ट के तहत इन सभी लोगों के विरुद्ध संगठित अपराध के तहत जमीन पर कब्जा जमाने सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया जाता है कि चित्रगुप्त नगर थानाक्षेत्र के अभिजीत सिन्हा के आवेदन पर उक्त सभी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पांच कठ्ठा जमीन नहीं देने पर दबंग नहीं दे रहे खेत जोतने चित्रगुप्त नगर में कांड सं०-56/24 कराने वाले पीड़ित भू- स्वामी द्वारा बताया गया है कि सन्हौली मौजा स्थित कनालय में उनका 12 कठ्ठा जमीन है. सड़क से सटे सरकारी जमीन पर पहले नामजद अभियुक्तों ने मंदिर बना लिया. अब उनसे जबरन 5 कठ्ठा जमीन दान देने के लिए दबाव बना रहे हैं. थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में इन्होंने कहा कि जबरदस्ती इन लोगों ने दो कठ्ठा जमीन घेर लिया है. इतना ही नहीं जमीन हड़पने के लिए इन लोगों ने इनकी जमीन एक मूर्ति स्थापित कर दिया है. प्राथमिकी आवेदन में इन्होंने कहा है कि पांच कठ्ठा जमीन नहीं देने पर इन लोगों ने उक्त जमीन पर खेती करने से भी रोक दिया. जिसकी शिकायत उनके पिता द्वारा जिलाधिकारी से भी गई थी. लेकिन इसके बाद भी दबंगों ने उन्हें खेती करने से रोक दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है