दूसरे चरण में जमीन का सर्वे हो रहा शुरू, एक अगस्त को जारी होगी उदघोषणा
दूसरे चरण में जमीन का सर्वे हो रहा शुरू, एक अगस्त को जारी होगी उदघोषणा
प्रतिनिधि, खगड़िया
दूसरे चरण में जिले के खगड़िया, मानसी तथा परबत्ता अंचल में होने वाले जमीन के सर्वेक्षण को लेकर विभाग से हड़ी झंडी मिल गयी है. तीनों अंचलों में जमीन के सर्वे के लिए एक अगस्त को जिला बंदोबस्त पदाधिकारी उदघोषणा करेंगे. इसके बाद जमीन के सर्वे का कार्य आरंभ हो जायेगा. उदघोषणा के बाद अमीन रैयत से जमीन का कागजात प्राप्त कर कानूनी रूप से उनके जमीन पर जाकर सर्वे का कार्य शुरू कर सकेंगे. बता दें कि दूसरे चरण में खगड़िया सहित दूसरे जिले में एक साथ भू-सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो रहा है. मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीये डीएम तथा बंदोबस्त पदाधिकारी को दूसरे चरण में होने वाले जमीन के सर्वे को लेकर दिशा-निर्देश दिया है. बताया गया कि एक साल में सर्वे का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है.
तीनों अंचलों में बनाये एक-एक शिविर
दूसरे चरण में तीन अंचल के 109 मौजा में जमीन का सर्वेक्षण होना है. इस कार्य के लिए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, विशेष भू-सर्वेक्षण अमीन तथा लिपिक की नियुक्ति पहले ही कर लिया गया है. फिलहाल इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है.दो अगस्त तक प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण हो जायेगा. जिसके बाद इन सभी को संबंधित अंचल के शिविर में योगदान कराते हुए फिल्ड में सर्वे कार्य में लगाया जायेगा. तीनों अंचलों में एक-एक शिविर कार्यालय बनाया गया है.5 से 15 अगस्त तक लगेंगे गांवों में लगेंगे आम सभा
ऑनलाइन भी दे सकेंगे आवेदन
प्रपत्र दो में भर रैयतों को जमीन का ब्योरा देना है. पहले चरण में शिविर कार्यालय में आवेदन जमा कराने की व्यवस्था थी. इसके कारण रैयतों को आवेदन जमा कराने के लिए कार्यालय आना पड़ता था, लेकिन दूसरे चरण में बगैर शिविर कार्यालय आये भी आवेदन जमा करा सकेंगे. इस बार ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी प्रपत्र दो जमा करने की व्यवस्था की गयी है. यानि घर बैठे-बैठे भी रैयत अपना आवेदन ऑनलाइन भेज सकेंगे. ग्राम सभा में रैयतों को ऑनलाइन आवेदन करने की भी जानकारी दी जायेगी. —— दूसरे चरण में खगड़िया,मानसी तथा परबत्ता अंचल के 109 मौजा में जमीन का सर्वे अगले महीने के आरंभ में शुरू होगा. एक अगस्त को उदघोषणा जारी होगी. 5 से 15 अगस्त तक सभी राजस्व ग्राम में ग्राम सभा आयोजित कर लोगों को भू-सर्वेक्षण की जानकारी देकर उन्हें ससमय जमीन का ब्योरा देने के लिए प्रेरित किया जायेगा. शिविर में कुछ प्रपत्र दो भी बांटे जायेंगे. इसी प्रपत्र में रैयत अपने जमीन का ब्योरा भरकर जमा करायेंगे. ऑफलाइन के साथ-साथ रैयत घर बैठे-बैठे ऑनलाइन भी प्रपत्र दो जमा कर सकेंगे. अरुण कुमार झा, बन्दोबस्त पदाधिकारी, खगड़ियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है