24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेदखल पर्चाधारियों को दिलाया जायेगा जमीन पर कब्जा

खगड़िया : चार महीने तक जिले भर में अभियान चलाकर बेदखल पर्चाधारियों को परचे की जमीन पर दखल-कब्जा दिलाया जायेगा. राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि पंचायतों में शिविर का आयोजन आरंभ हो गया है.

खगड़िया : चार महीने तक जिले भर में अभियान चलाकर बेदखल पर्चाधारियों को परचे की जमीन पर दखल-कब्जा दिलाया जायेगा. राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि पंचायतों में शिविर का आयोजन आरंभ हो गया है. 31 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायतों में अभियान दखल दहानी के तहत शिविर लगाकर बेदखल पर्चाधारियों को जमीन पर दखल-कब्जा दिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है.

सभी सीओ को मिला आदेश

बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविर की तिथि निर्धारित करते हुए सभी सीओ को अभियान दखल दहानी की तैयारी करने के भी आदेश जारी किये हैं. जानकारी के मुताबिक जिले में ऐसे परिवारों की संख्या सैकड़ों में है, जिन्हें भूमिहीन होने के कारण कई साल पूर्व जमीन का पर्चा तो दिया गया, लेकिन उन्हें परचे की जमीन पर दखल कब्जा नहीं दिलाया जा सका. जानकार बताते हैं कि जमीन का पर्चा मिलने के बाद भी ये लोग आज भी भूमिहीन की कतार में खड़े हैं. ऐसे पर्चाधारियों को उक्त जमीन पर पंचायत स्तर पर कब्जा दिलाने को लेकर पंचायत स्तर पर शिविर लगेंगे. इन शिविर में दो काम होंगे. पहले तो बेदखल पर्चाधारियों की खोज होगी फिर उन्हें जमीन पर दखल कब्जा दिलाया जायेगा.

सार्वजनिक जगहों पर लगाए जा रहे हैं शिविर

प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि उक्त शिविर पंचायत भवन या फिर सार्वजनिक स्थल पर लगाए जा रहे हैं. सभी पंचायतों में जगह चयनित किये जा चुके हैं. शिविर की जानकारी स्थानीय लोगों को हो, इसके लिये पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश भी सभी सीओ को दिया जा चुका है. शिविर लगाकर पहले पर्चा की जमीन से बेदखल लोगों की खोज की जाएगी फिर उन्हें दखल दिलाया जाएगा. इस पूरे कार्यक्रम यानी दखल-कब्जा दिलाने में स्थानीय थाना का भी सहयोग लिया जाएगा. इन्होंने कहा कि शिविर में प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे. ताकि दखल-कब्जा दिलाने के दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनी रहे. दखल मिलने के बाद अगर पर्चाधारियों को फिर से बेदखल किया जाता है तो बेदखल करने वालो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की बातें कही गई है.

छह साल से चल रही दखल दिलाने की कवायद

उल्लेखनीय है कि बेदखलों को दखल-कब्जा दिलाने के लिए सितम्बर 2014 से ही ऑपरेशन दखल देहनी चलाया जा रहा. इन छ्ह साल के दौरान कई बार यह अभियान चलाया गया. इस दौरान काफी संख्या में पर्चाधारियों को जमीन पर दखल-कब्जा दिलाया गया है, लेकिन विभागीय सूत्र बताते हैं कि अभी भी सैकड़ों पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है. राज्य स्तर से एक बार फिर इस अभियान की अवधि विस्तार कर 31 दिसंबर तक हर हाल में बेदखलों को कब्जा दिलाने का आदेश जारी किया गया है.

अगस्त में इन पंचायतों में लगेंगे शिविर

24 अगस्त को रहीमपुर दक्षिणी, गोरियामी, बलहा, बलतारा, खीराडीह, धुतौली, इतमादी पंचायत में दखल दहानी शिविर लगेंगे. जबकी 31 अगस्त को तेताराबाद, गौड़ाचक, पूर्वी ठाठा, पैकांत, सियादतपुर अगुवानी, पिपरा, डुमरी पंचायत में शिविर लगाकर पर्चाधारियों को दखल-कब्जा दिलाया जाएगा.

सीओ को दी गयी जिम्मेदारी

अभियान दखल देहानी के तहत पर्चाधारियों को परचे की जमीन पर दखल-कब्जा दिलाया जाएगा. 31 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर उन्हें जमीन पर कब्जा दिलायी जायेगी. जिला पदाधिकारी के द्वारा इस अभियान का पूर्ण रुपेण सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किये गए हैं. प्रभारी पदाधिकारी राजन कुमार ने कहा कि पंचायतों में शिविर लगाने से लेकर लोगों को शिविर की जानकारी देने तथा पर्चाधारियों को दखल-कब्जा दिलाने में संबंधित अंचल के सीओ की भूमिका अहम होगी. कहा कि इस कार्य की मोनेटरिंग अनुमंडल व जिला स्तरीय पदाधिकारी भी करेंगे. कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें