10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भूमिहीन बेघर परिवार बता रही विकास की सच्चाई – भाकपा

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भूमिहीन बेघर परिवार बता रही विकास की सच्चाई - भाकपा

प्रतिनिधि, चौथम बढ़ती महंगाई से परेशान जनता, बेरोजगारी झेलते युवा, भूमिहीन बेघर परिवार जैसे कई मुद्दे विकास की सच्चाई बता रही है. धरातल पर स्थिति बहुत डरावनी है. कमीशनखोरी व घूसखोरी चरम पर है. अफसर आम जनता की नहीं सुनते हैं. उक्त बातें बुधवार को चौथम के मलपा में आयोजित भाकपा की बैठक में जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कही. जिला सचिव ने कहा देश में बढ़ते महंगाई की मार से तमाम तबके के लोग परेशान हो रहे हैं, रोजी रोजगार उपलब्ध कराने में सरकार विफल रही है. देश में नौजवान को रोजगार नहीं मिल रहा है. आज दो साल से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिलने से गरीबों का पक्का मकान सपना अधूरा है. इसके चलते गरीब खुले आसमान के नीचे जीवन बसर कर रहे हैं. बीपीएल के अंदर गरीबों का नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. इसके चलते सरकारी योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है. इससे पहले पार्टी नेता महेन्द्र महीप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक सीपीआई नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

बांध पर खुले आसमान के नीचे बसे परिवारों को कब मिलेगा पक्का घर

भाकपा के जिला सचिव प्रभाकर सिंह ने कहा कि जन वितरण प्रणाली की दुकान से मिलने वाली अनाज सड़ा गला दिया जाता है. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार तमाम भूमिहीनो को पांच-पांच डिसमिल जमीन देने का वादा किया था जो आज तक लागू नहीं किया जा रहा है. बरसों से बसे भेलोरी, नौरंगा , मालपा मुसहरी, फैनगो, तिरासी के लोगों को पर्चा नहीं दिया जा रहा है, सड़क एवं बांध पर बसे लालपुर तिरासी, सरैया मुसहरी, काठमारा, कैथी मुनि टोला, जो नदी विस्थापित होकर बांध एवं सड़क पर बसे हुए हैं लेकिन उसको पुनर्वासित नहीं किया जा रहा है.

सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला

सीपीआई नेता श्री सिंह ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में बिना घूस का कोई काम नहीं हो रहा है. जमीन के दाखिल खारिज व परिमार्जन में लूट मची है. जमीन सर्वे के नाम पर गरीबों एवं किसानों का शोषण किया जा रहा है, सरकार द्वारा बसाए गए गांव मेदिनी नगर, जयप्रभानगर,जवाहर नगर, ब्रम्हा, हरदिया के लोगों को आज तक पर्चा नहीं दिया गया है.

27 सितंबर को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन का एलान

इन्हीं सब सवालों को लेकर 27 सितंबर को समाहरणालय के समक्ष भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से आयोजित प्रदर्शन में हजारों हजार की संख्या में भाग लेने की अपील की.बैठक में अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह पिछले कार्यों का रिपोर्ट पेश किया. मौके पर अंचल परिषद सदस्य गुनेश्वर प्रसाद, जोगिंदर शर्मा, अशोक चौधरी, रमेश चंद्र मंडल, सत्यनारायण सिंह, फूलो साह, अशोक शाह, लालकुन चौधरी, मीना देवी, मनोज प्रसाद, दिलीप प्रसाद, राम खेलावन शर्मा, अख्तर अली, मीना देवी सहित दर्जनों साथी मौजूद थे. बैठक में सीपीएम राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद दिवंगत सीताराम येचुरी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें