खगड़िया: गंगौर थाना क्षेत्र के रमुनियां टोला के दर्जनों महादलित परिवारों के बीच शनिवार को घर बनाने के लिए 5-5 डिसमिल जमीन दिये. सदर सीओ अम्बिका प्रसाद की मौजूदगी में शनिवार को 30 से अधिक महादलित परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करायी गयी. बताया गया कि जिला-प्रशासन के द्वारा पहले रैयत से उक्त जमीन का क्रय किया गया. फिर यही जमीन बसने के लिए सर्वेक्षित महादलित परिवारों को उपलब्ध कराया गया. बसने के लिए जमीन पाकर भूमिहीन परिवार खुश थे.
निबंधन कार्यालय में मौजूद रहे कई महिलाओं ने बताया कि वर्षों से वे लोग बांध अथवा दूसरे की जमीन पर फटे-हाल जिंदगी गुजर-बसर करने को मजबूर थे. अब खुद की जमीन पर वे लोग आत्म-सम्मान के साथ रह सकेंगे. इधर भूमिहीन महादलितों ने बताया की जमीन की रजिस्ट्री होने जाने से अब उनके घर बनाने का सपना साकार हो जायेगा.
सदर सीओ ने बताया कि जहांगीरा पंचायत के रमुनियां महादलित टोले के भूमिहीन 171 परिवारों को बसने/घर बनाने के लिए 5-5 डिसमिल जमीन दिये जायेंगे. इतने लोगों के लिए नौ रैयतों से वास क्रय नीति के तहत 10.26 एकड़ जमीन का क्रय किया गया. 8.55 एकड़ जमीन भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए (5-5 डिसीमल प्रति परिवार) दिये जायेंगे. शेष जमीन सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, विधालय भवन निर्माण, सामुदायिक शौचालय/ स्नानघर व रास्ता निर्माण के लिए क्रय किये जायेंगे. बताया गया कि 10.26 एकड़ जमीन क्रय के लिए राज्य स्तर करीब 82 लाख रुपये भेजे गए हैं.