ई केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक, नहीं कराने पर बंद हो जायेंगे राशन

ई-केवाईसी कराना जरुरी है. इसके लिए सभी डीलरो को निर्देशित कर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:04 PM

खगड़िया. गोगरी. जिले में राशन कार्ड ई केवाईसी मामले मे गोगरी का स्थान दूसरा है. इसकी जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद ने दी. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिला के अलौली प्रखंड में कुल 262180 यूनिट्स है, जबकि 168480 ई-केवाईसी, बेलदौर प्रखंड मे 177512 यूनिट्स में 122963 ई केवाईसी, चौथम प्रखंड मे 149008 यूनिट्स में 105238 ई केवाईसी, गोगरी प्रखंड मे 269925 यूनिट्स में 192866 ई केवाईसी, खगड़िया प्रखंड मे 338749 यूनिट्स में 253269 ई केवाईसी, मानसी प्रखंड मे 78265 यूनिट्स में 54746 ई केवाईसी, परबत्ता प्रखंड मे 213118 यूनिट्स में 146099 ई केवाईसी कराया गया है. रिपोर्ट के प्रतिशत के अनुसार सबसे कम केवाईसी करने वाले अलौली प्रखंड है. वहीं इस मामले मे अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी ने बताया कि 31 दिसंबर से पहले सभी उपभोक्ता को ई-केवाईसी कराना जरुरी है. इसके लिए सभी डीलरो को निर्देशित कर दिया गया है कि अपने क्षेत्र के लोगों के बीच जागरूकता फैलायें ताकि सभी उपभोक्ता 31 दिसंबर से पहले केवाइसी करवा सकें. अन्यथा उनका राशन कार्ड बंद हो जायेगा. वैसे उपभोक्ता जिन्होंने केवाईसी नहीं कराया है वे 31 दिसंबर के बाद से राशन नहीं उठा पायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ई केवाईसी करवाने के लिए डीलरों के साथ लगातार बैठक की जा रही है और एक दो दिन के अंदर समीक्षा बैठक की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version