20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही चिता पर किया गया दंपति का अंतिम संस्कार, ग्रामीणों की आंखे हुई नम

एक ही चिता पर किया गया दंपति का अंतिम संस्कार

परबत्ता. हिंदू धर्म के विवाह में सात फेरे के दौरान दंपति एक दूसरे का साथ जीवन भर निभाने का वादा करते हैं. जिसमें दंपति साथ जीने मरने की कसमें भी खाते हैं. साथ जीने मरने की कसमें को बुद्धनगर में एक दंपति ने चरितार्थ किया. जहां रविवार को एक चिता पर दंपति का अंतिम संस्कार किया गया. यह दृश्य देख ग्रामीणों की आंखे नम हो गयी. मालूम हो कि पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुद्ध नगर भरतखंड निवासी विनोद कुमार मंडल एवं उनकी पत्नी सुनैना देवी मोटर साइकिल पर सवार होकर चौसा मधेपुरा जा रहे थे. इसी दौरान खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत बगडी बाजार के समीप एनएच 31 रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक बस ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे सुनैना देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि पति की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल भागलपुर में हो गयी. इस घटना से बुद्धनगर भरतखंड गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. दंपति का शव शनिवार को घर पहुंचा. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रविवार सुबह दुधैला गंगा घाट पर एक ही चिता पर पति- पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया. बड़े बेटे प्रह्लाद कुमार ने माता-पिता को मुखाग्नि दिया. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रमोहन कुमार, रिंकू यादव, मनोज यादव, ज्योतिष रजक, गोपाल मुनि, जितन पटेल, अजय कुमार सिंह, निरंजन मंडल, गोणी पासवान, मणीकांत रजक सहित ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें