एसडीओ व डीसीएलआर के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी विधिज्ञ संघ
एसडीओ व डीसीएलआर के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी विधिज्ञ संघ
गोगरी. विधिज्ञ संघ गोगरी की बैठक संघ कार्यालय में हुई. संघ के अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोगरी, अनुमंडल दंडाधिकारी गोगरी के खिलाफ आगामी 21 अक्तूबर को धरना प्रदर्शन किया जायेगा. संघ के महासचिव डॉ प्रियवर्त सिंह ने कहा कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता का क्रियाकलाप सही नहीं है. न्यायालय का कार्य मनमाने तरीके से करती हैं. बीते एक वर्ष से ज्यादा का समय बीत चुका है. रैकर्ड का भी आदेश जल्द पारित नहीं करती है. आवेदन में इनीशिएट का भी निष्पादन जल्द नहीं करती है. न्यायालय के कार्य सही तरीके से नहीं करने के कारण संघ के सभी सदस्यों ने उनके खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. सिंह ने कहा कि इस आशय की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी सह दंडाधिकारी गोगरी को बीते एक सप्ताह पूर्व दे दी गई है. लेकिन इनका व्यवहार संतोषजनक दिखाई नहीं पड़ रहा है. यदि 19 अक्तूबर तक इनके क्रिया कलाप में बदलाव नहीं हुआ तो 21 अक्तूबर से आगे तक संघर्ष जारी रहेगा. बैठक में अधिवक्ता विवेकानंद सिंह, अनिल कुमार ठाकुर, शिव शंकर मिश्रा, राजेंद्र सिंह, अरुण कुमार झा, कृपा शंकर मिश्रा, हसनैन, नवलकिशोर यादव आदि अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है