वकीलों ने मनाया अधिवक्ता दिवस
पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर सभी अधिवक्ताओं ने पुष्प और माल्यार्पण किया
गोगरी. अधिवक्ता दिवस के अवसर पर आल इंडिया लायर्स यूनियन खगड़िया एवं गोगरी विधिज्ञ संघ ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूम धाम से मनायी. इस कार्यक्रम का नेतृत्व नलिनेश कुमार सिन्हा जिला अध्यक्ष एआईएलयू् ने किया. सर्व प्रथम पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर सभी अधिवक्ताओं ने पुष्प और माल्यार्पण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नलिनेश कुमार सिन्हा ने विस्तार से जानकारी दी कि आजादी के बाद से ही अधिवक्ताओं के कई मांग वर्षों से लंबित हैं. केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने में कोताही बरत रही है तथा बिहार सरकार एवं वार काउंसिल पेंशन योजना लागू नहीं कर रहा है. हाल में केन्द्र सरकार ने तीन नये अपराधिक कानून लागू करके जले पर नमक छिड़कने जैसा काम किया है. कार्यक्रम में अमर सिंह, अनिमेष अनल उपाध्यक्ष विधिज्ञ संघ एवं अंजार आलम, विपिन कुमार, सुशांत कुमार, कपिल देव शर्मा , प्रेम शंकर मिश्र, रामानन्द साह, गिरीश कुमार,नन्द किशोर मंडल, अनन्त, त्रिभुवन कुमार, नरेश प्रसाद साह एवं अन्य कई अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है