16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का सरगना खगड़िया में गिरफ्तार

युवक को रोककर पूछताछ किया गया तो गोलमटोल जबाव देने लगा

झारखंड के साहेबगंज जिले तीनपहाड़ थाना क्षेत्र बाबूपुर गांव का है सरगना ———- राजेन्द्र चौक पर चोरी की चार मोबाइल के साथ पुलिस ने दबोचा ——– फोटो-12कैप्सन-जानकारी देते थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता. खगड़िया. अंतराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरगना के पास से चोरी की चार मोबाइल बरामद किया गया है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राजेंद्र चौक स्थित मॉल के समीप चोरी की चार मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. बीते रविवार की शाम मॉल के समीप संदिग्ध स्थिति में घूम रहे युवक गस्ती गाड़ी को देख भागने की कोशिश करने लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब युवक को रोककर पूछताछ किया गया तो गोलमटोल जबाव देने लगा. शंका होने पर युवक को पूछताछ के लिए थाना पर लाया. युवक की तलाशी के दौरान अलग अलग कंपनी की मोबाइल बरामद किया. मोबाइल का कागजात मांगा गया तो नहीं दिया. युवक ने पूछताछ में अपना पता झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबूपुर निवासी बजरंगी मंडल के पुत्र विजय कुमार बताया. बताया कि चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस को थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह युवक आदतन चोर व झपटमार है. झारखंड से खगड़िया में रहकर सिर्फ चोरी की घटना को अंजाम देता था. खासकर, यह युवक राजेन्द्र चौक,बेंजामीन चौक से स्टेशन रोड में मोबाइल चोरी वारदात को अंजाम देता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपित युवक पूर्व में भी जेल जा चुका है. तीनपहाड़ में एक महिला का सोने का चेन झपटमार मामले में भी जेल गया है. छापेमारी में एसआई नीरज ठाकुर, रोबिन दास,एएसआई रामप्रवेश पंडित व मोबाइल टाइगर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें