खगड़िया. यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित अशोक सहनी मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार को खेला गया. लर्निंग क्रिकेट एकेडमी ने लगान किंग्स को सात विकेट से हराया. पहला सेमीफाइनल मैच लगान किंग्स बनाम लर्निंग क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. जिसमें लगान किंग्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 19.5 ओवर में सभी विकेट खो कर 136 रन का स्कोर एलसीए के सामने रखा. जिसमे लगान किंग की और से अनिकेत सिंह 15 गेंद खेल कर 30 रन, जित्तू सिंह 18 गेंद पर 22 रन, राकेश यादव 9 गेंद पर 19 रन, आदित्य 26 गेंद 18 रन बनाया. लर्निंग क्रिकेट एकेडमी की और से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज संदीप कुमार 4 ओवर में 13 रन खर्च कर 3 विकेट, मोहित आर्यन ने 3 ओवर में 22 रन खर्च कर 2 विकेट, विश्व प्रिय ने 3 ओवर में 21 रन खर्च कर 1 विकेट, अमन कुमार ने 1.5 ओवर में 20 रन खर्च कर 2 विकेट, हर्षित आनंद 4 ओवर में 20 रन खर्च कर 1 विकेट, रजनीश कुमार 4 ओवर में 38 रन खर्च कर 1 विकेट लेने में सफल रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलसीए की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 13.5 ओवर में 3 विकेट खो कर 139 रन बना कर लक्ष्य पूरा कर सेमीफाइनल मैच को 7 विकेट से जीतकर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया. लर्निंग क्रिकेट एकेडमी की और से बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज हर्षित आनंद 23 गेंद खेल कर 50 रनों का अर्धशतकीय पारी खेल वापस लौट गए. टीम के ओपनर बल्लेबाज कप्तान आदित्य किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद खेल कर 46 रन, अंशु कुमार 11 गेंद खेल कर 17 रन बनाया. लगान किंग्स की और से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज राकेश यादव, मो. चांद, अमन कुमार कश्यप ने 1- 1 विकेट लिया. लर्निंग क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट से लगान किंग को पराजित कर फाइनल में जगह बना लिया. मैच का उद्घाटन जेएनकेटी क्रिकेट स्टेडियम में यूथ फाउंडेशन के सचिव पुरुषोत्तम कुमार द्वारा किया गया. मौके पर यूथ फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हर्ष केडिया, सह सचिव अक्षय कुमार, अभिषेक गुप्ता, संजीव सैनी, विश्वजीत सहनी, संतोष कुमार, हर्ष सिंह आदि खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है