12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने नाव परिचालन पर लगाये गये रोक हटाने के लिए एसपी को लिखा पत्र

डीडीसी ने नाव परिचालन पर लगाये गये रोक हटाने के लिए एसपी को लिखा पत्र

प्रतिनिधि, खगड़िया चौथम थाना क्षेत्र के नवादा घाट पर थानाध्यक्ष द्वारा नाव परिचालन बंद कराये जाने के बाद चौथम थाना नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड धमारा घाट के मंत्री रतन देवी ने जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की थी. मंत्री ने चौथम पुलिस द्वारा की गयी मनमानी के खिलाफ आवेदन देकर कहा कि जिला परिषद कार्यालय द्वारा बीते 20 अक्टूबर 2023 को नवादा घाट का बंदोबस्त चौथम थाना नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड धमारा घाट को 30 सितंबर 2024 तक के लिए किया गया था. उक्त घाट के सैरात के लिए समिति को एकमुश्त 2 लाख 79 हजार 8 सौ 41 रुपये नजारत में जमा कराया गया था. मंत्री ने कहा कि बंदोबस्त घाट पर नाव परिचालन का अधिकृत व्यवसाय जीविकोपार्जन कर रहे थे, लेकिन चौथम पुलिस द्वारा नवादा घाट पर नाव परिचालन रोक दिया गया था, जबकि उनके पास 30 सितंबर 2024 तक नाव परिचालन का बंदोबस्त किया गया था. उन्होंने कहा कि नवादा घाट पर पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप सरासर गैर कानूनी व मनमानी है. उन्होंने कहा कि चौथम घाट का डाक बीडीओ द्वारा दस दिन पहले किया गया था. नवादा पुल के पश्चिम चौथम घाट का सीमा है. लेकिन चौथम थानाध्यक्ष द्वारा जबरन नाव परिचालन 27 जून की सुबह रोक दिया था. उन्होंने कहा कि गांव के ही जगबली चौधरी, दिलचन सिंह, अर्जुन सिंह द्वारा जबरन नाव का परिचालन नवादा घाट पर किया जा रहा है. उन्होंने अविलंब नाव परिचालन कराने का अनुरोध किया.

जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी ने ज्ञापांक 373 दिनांक 29 जून के माध्यम से एसपी को पत्र भेजकर नावाद घाट पर नाव परिचालन को रोक से मुक्त कराना सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी द्वारा निर्गत पत्र की प्रतिलिपि एसडीओ को भी भेजा गया है. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नावादा घाट चौथम का औपबंधिक परवाना रतन देवी चयनित मंत्री चौथम थाना नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड धमारा घाट को निर्गत किया गया. उक्त घाट पर नाव का परिचालन उनके द्वारा निर्धारित तिथि तक किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें