मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
तापमान में काफी गिरावट से उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है.
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में बीते दो दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं निचले इलाके में बरसात का पानी जमा हो जाने से आवागमन की संकट उत्पन्न हो गई है. लोगों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी मुसलाधार बारिश से नगर पंचायत के थाना चौक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं भगवती स्थान समीप पीडब्ल्यूडी पथ पर पानी जमा हो गया है. इसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी से जुझना पड़ रहा है. वहीं भगवती स्थान समीप पीडब्ल्यूडी पथ सड़क झील में तब्दील हो गयी है. इस पथ से होकर गुजरने पर कई बाइक एवं तीन पहिया वाहन सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. इसके बावजूद उक्त स्थल पर आवागमन सुलभ करने को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है. इससे उक्त रूट से आवाजाही कर रहे लोगों के बीच घोर नाराजगी है. वहीं लगातार हो रही बारिश से धान की पिछात खेती करने वाले किसानों में खुशी का माहौल है. वही ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वही मवेशी पशुपालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही बारिश होने के कारण फुटकर दुकानदारों के सामान के बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बारिश के बीच सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं बिजली की लुकाछिपी जारी रही अब लोगों को मौसम के साफ होने एवं धूप खिलने का इंतजार है जनजीवन पटरी पर आ सके. हालांकि तापमान में काफी गिरावट से उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है